बोचहां में सोलर लाइट लगाने में लापरवाही, पंचायत सचिवों को नोटिस

Negligence in installing solar lights in Bochahan

By Prabhat Kumar | April 1, 2025 9:53 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड में सोलर लाइट लगाने के काम में पंचायत सचिवों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. बोचहां बीडीओ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सहिलारामपुर, मझौली, मैदापुर, सर्फुद्दीनपुर, रामपुर जयपाल और झपहां के पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.सोलर लाइट लगाने के लिए जगह का चयन करने और प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए थे.पंचायत सचिवों ने ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया और काम में रुचि नहीं दिखाई.बीडीओ ने कहा कि इस काम की उच्च स्तरीय निगरानी हो रही है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने डीएम सहित अन्य अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी है.यह कार्रवाई सोलर लाइट लगाने के काम में तेजी लाने और पंचायत सचिवों की जवाबदेही तय करने के लिए की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है