एनडीए मजबूती से लड़ेगा चुनाव, एक सीट के लिये तरसेगा महगठबंधन : मदन

एनडीए मजबूती से लड़ेगा चुनाव, एक सीट के लिये तरसेगा महगठबंधन : मदन

By PRASHANT KUMAR | May 18, 2025 8:17 PM

समाज कल्याणी मंत्री मदन सहनी ने मिशन 2025 पर की चर्चा

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को सर्किट हाउस में मिशन 2025 पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगा और महागठबंधन एक-एक सीट के लिए तरस जायेगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता को जितना भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है, उतना ही भरोसा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है. दोनों नेताओं ने देश और बिहार में विकास का नया आयाम लिखने का काम किया है, जिससे एनडीए पर जनता का विश्वास और भरोसा बढ़ा है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पटना मेट्रो के अलावा अन्य शहरों को भी जल्द जाम से छुटकारा मिलेगा. मिथिला के लिए मखाना बोर्ड का गठन किए जाने से अब बिहार के मखाना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया बाजार मिलेगा. इस मौके पर जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सहनी के नेतृत्व में मंत्री को बुके और अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, जिला बीस सूत्री सदस्य सुबोध कुमार सिंह, जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महानगर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवशंकर साह, जिला जदयू के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा, पंकज किशोर पप्पू, सुनील पांडेय, विक्रांत विक्की, अभिषेक सिंह, कमलेश चौधरी और सुनील कुमार चौधरी शामिल रहे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है