अहियापुर थाना क्षेत्र में भाई–बहन से छेड़खानी, विरोध पर बीच सड़क में की पिटाई
n the Ahiyapur police station area
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर में रविवार की रात दो भाई बहन के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, दोनों भाई–बहन शहर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आये बाइक सवार तीन मनचलों ने उन्हें रोक लिया. मनचलों ने गलतफहमी में दोनों को प्रेमी प्रेमिका समझते हुए युवती के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. विरोध करने पर युवती के भाई की पिटाई कर दी गई. करीब 20 मिनट तक बीच सड़क पर दबंगई का ये सिलसिला चलता रहा. इसी बीच पीछे से एक गाड़ी आने पर मनचले मौका पाकर फरार हो गए. घटना के बाद दोनों भाई बहन किसी तरह वहां से निकले. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, पुलिस मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
