Muzaffarpur: DM ने चांदनी चौक–बखरी रोड और पुल निर्माण की समीक्षा की, शहर को मिलेगी जाम से राहत

Muzaffarpur News: शनिवार को जिलाधिकारी ने जिले की मुख्य सड़क और पुल परियोजनाओं का निरीक्षण किया. चांदनी चौक–बखरी सड़क चौड़ीकरण और सोडा गोदाम–चंदवारा पुल निर्माण कार्य की  प्रग्रेस पर संतोष जताया. डीएम ने क्वालिटी के साथ तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया.

By Nishant Kumar | January 10, 2026 9:42 PM

Muzaffarpur News: शनिवार को जिलाधिकारी ने जिले की कई अहम सड़क और पुल परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए सड़कों और पुलों का समय पर निर्माण उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

चांदनी चौक से बखरी तक सड़क चौड़ीकरण का काम तेज

जिलाधिकारी ने चांदनी चौक से बखरी तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. यह सड़क 7.65 किलोमीटर लंबी है और इसके चौड़ीकरण पर 89.77 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम में तेजी लाई जाए, ताकि इस व्यस्त सड़क पर जाम की समस्या जल्द खत्म हो सके.

सोडा गोदाम पुल का पहुंच पथ लगभग तैयार

शहरवासियों के लिए राहत की खबर है कि सोडा गोदाम से चंदवारा बांध के बीच बन रहे ऊंचे आरसीसी पुल के फेज-1 (पहुंच पथ) का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह पुल बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा 120.93 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जेल चौक से खुदीराम बोस चिता स्थल तक बनने वाले फेज-2 का काम भी तेजी से चल रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि पुल को जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

बाजार समिति में नए प्रशासनिक भवन का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी बाजार समिति परिसर पहुंचे, जहां नए बने प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को भवन की बेहतर देखरेख और सही उपयोग के निर्देश दिए, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके.

इन परियोजनाओं पर खास नजर

  • चांदनी चौक–बखरी सड़क: 89.77 करोड़ रुपये (लंबाई – 7.65 किमी)
  • सोडा गोदाम–चंदवारा पुल: 120.93 करोड़ रुपये (फेज-1 और फेज-2)

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश

निर्माण कार्यों के दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी से कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा के लिए तय कलर कोडिंग और रूट व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें