Pink Bus: बिहार के इस शहर को मिलेंगी 16 और पिंक बसें, इस आधार पर तय किया जाएगा रूट
Pink Bus: महिला यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 16 और पिंक बसों का परिचालन किया जाएगा. इसके लिए महिला यात्रियों की संख्या एवं सुविधा के अनुसार रूट का निर्धारण किया जाएगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से जिले को 16 अतिरिक्त पिंक बसों का आवंटन किया गया है.
Pink Bus: महिला यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 16 और पिंक बसों का परिचालन किया जाएगा. इसके लिए महिला यात्रियों की संख्या एवं सुविधा के अनुसार रूट का निर्धारण किया जाएगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से जिले को 16 अतिरिक्त पिंक बसों का आवंटन किया गया है. महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हए इन बसों के परिचालन का आदेश जारी किया गया है.
महिलाओं को मिलेगी राहत
इन पिंक बसों का आवंटन होने के बाद निगम इसके परिचालन के लिए आवश्यक प्रक्रिया में जुट गया है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक से पहले अब रूटों का चयन कर परमिट के लिए आवेदन किया जाएगा. इन बसों के परिचालन से खासकर अकेले सफर करने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी.
इन रूटों पर अभी मिल रही है सेवा
जिले में पहले से मुजफ्फरपुर-केसरिया, मुजफ्फरपुर-शिवहर, मुजफ्फरपुर-पारू व मुजफ्फरपुर-पूसा रूट में पिंक बसों का परिचालन जारी है. इन बसों में महिला यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जीपीएस, पैनिक बटन, सीसी कैमरे, फस्ट एड बॉक्स, एवं मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. साथ ही इन बसों में महिला कंडक्टर तैनात किए गए हैं.
अन्य जिलों को भी मिली पिंक बसें
बता दें कि बिहार के अन्य जिलों के लिए भी पिंक बसों का आवंटन किया गया है. पूरे प्रदेश में कुल 80 पिंक बसों को चलाया जाएगा. इस कड़ी में पटना में 22, गया में 13, मुजफ्फरपुर में 16, दरभंगा में 13, भागलपुर में 8 एवं पूर्णिया को 8 पिंक बसें मिली हैं. इन बसों के परिचालन की कवायद शुरू हो चुकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन बसों में अब डिजिटल किराया की सुविधा
वहीं, दूसरी तरफ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वालों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है. इनमें सफर करने वाले यात्री अब यूपीआइ व डेबिट कार्ड से किराया दे सकते हैं. इस सुविधा की शुरुआत मंगलवार को पटना रूट की बसों में कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ से बिहार के इस स्टेशन तक चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए कब से शुरू होगी यह सेवा
