Muzaffarpur News: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को पीटकर किया लहूलुहान, कार खरीदने के लिए पैसे नहीं मिलने से था नाराज

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक बेटे ने अपने माता-पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी.

By Rani Thakur | June 11, 2025 4:51 PM

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक बेटे ने अपने माता-पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी. कार के लिए पैसे नहीं देने पर उसने दोनों को घर में बंद कर रॉड और डंडे से हमला किया. घटना के बाद माता-पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और आरोपी बेटा फरार है.

बेटा चार दिन से मांग रहा था कार के लिए पैसे

पीड़ित पिता विजय कुमार साह (70) ने पुलिस को बताया कि वह बाजार समिति में फल की दुकान चलाते हैं.  उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा मुंबई में बीमा कंपनी में काम करता है, जबकि छोटा बेटा मनीष (40) नशे का आदी है. मनीष पिछले चार दिनों से कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. जब उसे पैसे नहीं मिले, तो उसने मंगलवार शाम को गुस्से में आकर यह हमला कर दिया.

पहले मां को मारा, फिर पिता पर टूट पड़ा

मंगलवार की शाम जब विजय साह अपनी दुकान से लौटे, तो मनीष ने दरवाजा खोलते ही उन्हें जबरन खींचकर अंदर कर लिया और गेट बंद कर दिया. अंदर उनकी पत्नी मंजुला देवी (65) खून से लथपथ बेहोश पड़ी थीं.  मनीष उन्हें तीन बजे से पीट रहा था. इसके बाद मनीष ने विजय पर भी रॉड और डंडे से हमला किया. दोनों ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन मोहल्ले से कोई मदद के लिए नहीं आया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

112 पर कॉल कर बचाई जान

काफी मार खाने के बाद जब मनीष अंदर के कमरे में गया, तब विजय ने मौका पाकर 112 पर कॉल कर दिया और पुलिस को लोकेशन भेजी. आधे घंटे में पुलिस पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल ले गई. पिता के सिर में 17 और मां के सिर में 32 टांके लगे हैं. मां की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मनीष की तलाश जारी है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बांका में दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, पानी सुखाकर निकाली गयी तीनों की लाश