Muzaffarpur: इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2026 में 73 दिनों की छुट्टियां, जून में एक महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश
Muzaffarpur News: आगामी वर्ष 2026 में बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की अवकाश तालिका के अनुसार एमआइटी सहित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 73 दिनों की छुट्टियां होंगी. इसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के 30 दिन और विभिन्न त्योहारों जैसे होली, ईद, दुर्गा पूजा, दीपावली-छठ समेत अन्य अवकाश शामिल हैं.
Muzaffarpur News: एमआइटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में आगामी वर्ष 2026 में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए कुल 73 दिनों का अवकाश निर्धारित किया गया है. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की ओर से अवकाश तालिका जारी की गयी है. इसमें 65 दिन घोषित छुट्टियां हैं, जबकि 8 दिन रविवार पड़ने के कारण कुल अवकाश की संख्या इतनी पहुंच रही है.
अधिसूचना जारी, 30 दिन का ग्रीष्म अवकाश
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी अधिसूचना एमआइटी समेत प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग संस्थानों को भेज दी है. अगले वर्ष सबसे लंबी छुट्टी ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में होगी, जो 1 जून से शुरू होकर 30 जून तक पूरे 30 दिनों तक चलेगी. त्योहारों की शुरुआत जनवरी में नववर्ष, मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के साथ होगी. फरवरी माह में संत रविदास जयंती, शब-ए-बारात और महाशिवरात्रि पर संस्थान बंद रहेंगे. इस कैलेंडर के जारी होने से अब कॉलेज प्रबंधन नये सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षाओं का नियोजन समय रहते कर सकेंगे.
मार्च से त्योहारों का सिलसिला शुरू
मार्च में छुट्टियों की शुरुआत होली से होगी, जिसकी छुट्टी 2 से 4 मार्च तक रहेगी. इसके बाद 21 मार्च को ईद, 22 मार्च को बिहार दिवस, 26 मार्च को सम्राट अशोक जयंती, 27 मार्च को रामनवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा.
अप्रैल-मई में कई महत्वपूर्ण अवकाश
अप्रैल-मई में भी कई छुट्टियां निर्धारित हैं. 1 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती और 25 अप्रैल को जानकी नवमी की छुट्टी मिलेगी. 1 मई को मजदूर दिवस और 28 मई को बकरीद का अवकाश घोषित है.
Also read: 23 और 24 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह
अगस्त-अक्टूबर में त्योहारों का क्रम
अगस्त से अक्टूबर के बीच भी त्योहारों की छुट्टियां मिलेंगी. अगस्त में 28 अगस्त को रक्षाबंधन और सितंबर में 4 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. गांधी जयंती के बाद 17 से 20 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा के अवसर पर अवकाश रहेगा. साल के अंत में दीपावली से लेकर छठ पूजा तक यानी 8 नवंबर से 16 नवंबर तक लगातार छुट्टियां रहेंगी. इसके बाद 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश निर्धारित है.
