Video: बिहार में एनकाउंटर का लाइव वीडियो देखिए, रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली
Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर का वीडियो वायरल हुआ है. अपराधी स्कॉर्पियो से भागने लगे तो बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के चक्के को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोली चलायी.
Bihar Video: बिहार में एक एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है. पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए उनकी कार के चक्के को निशाना बनाते हुए गोली चलायी. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हैं जबकि अपराधी स्कॉर्पियो पर थे. पुलिस ने जब अपराधियों को घेरा तो वो स्कॉर्पियो गाड़ी को रिवर्स में ही लेकर भागे. बिल्कुल फिल्मी सीन की तरह ही अपराधी रिवर्स गियर में गाड़ी लेकर भागा. पुलिसकर्मी बाइक से खदेड़ते रहे. वहीं जब मौका पाकर स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को सीधी दिशा में लेकर भागने लगा तो बाइक से उतरकर एक पुलिसकर्मी ने स्कॉर्पियो के चक्के को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक करके कई गोली चलायी. चर्चा है कि गांधी चौक से अशोक चौक जाने वाली सड़क पर यह मुठभेड़ हुआ है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि अपराधी कुछ साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद उनका पीछा किया गया था.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर का लाइव वीडियो. बाइक पर पुलिस और स्कॉर्पियो पर अपराधी. pic.twitter.com/5iW8u9rXSe
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 3, 2025
