स्टेट वुशू लीग में मुजफ्फरपुर बना ऑल ओवर चैंपियन

स्टेट वुशू लीग में मुजफ्फरपुर बना ऑल ओवर चैंपियन

By Vinay Kumar | August 18, 2025 8:29 PM

फोटो – दीपक – 16 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अस्मिता खेलो इंडिया स्टेट वुशू लीग में मुजफ्फरपुर वुशू टीम ऑल ओवर चैंपियन बनी. खेलो इंडिया राज्य स्तरीय खेल का आयोजन 17 से 18 अगस्त तक पटना के साईं एसटीसी आयोजित किया गया था. इसका आयोजन बिहार वुशू संघ व पटना वुशू संघ के संयुक्त प्रावधान में किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 250 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि साई एसटीसी सेंटर इंचार्ज सोमेश्वर राव चमन रहे. समारोह में पटना वुशू संघ की अध्यक्ष डॉ बी प्रियम, महासचिव बिहार वुशू संघ की सुमन मिश्रा, साई वुशू कोच विजेंद्र सिंह, पटना वुशू संघ महासचिव सूरज कुमार व बिहार के विभिन्न जिलों के जिला सचिव उपस्थित रहे. मुजफ्फरपुर वुशू संघ ने 99 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बक्सर वुशू संघ ने 53 अंक प्राप्त कर द्वितीय और पटना वुशू संघ ने 41 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. विभिन्न आयु वर्ग के ताओलु स्पर्धा में जिले की इशा मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, सपना कुमारी, अनामिका भारती और गेसू कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में कृष्णा कुमारी को स्वर्ण पदक मिला. इसके अलावा दिव्या कुमारी, गौरी कुमारी, अनिता कुमारी को कांस्य पदक, निहारिका कुमारी को रजत पदक, सीनियर वर्ग में वैष्णवी कुमारी को स्वर्ण पदक, प्रज्ञा पाराशर, अनोखी कुमारी को रजत पदक, सब जूनियर वर्ग मेंअंजली कुमारी, नंदिनी कुमारी स्नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, दीपिका कुमारी व प्रीति कुमारी को स्वर्ण पदक, खुशी कुमारी, अनन्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, स्वीटी कुमारी को रजत पदक, अर्चना कुमारी और श्रुति कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है