नगर निगम सावन माह में उपलब्ध करायेगा गंगाजल
सोमवार को गरीबस्थान मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते है. गरीबस्थान मंदिर में कांवरियों की भीड़ से अधिक स्थानीय श्रद्धालु सोमवार को जलाभिषेक के लिए आते हैं.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी पहल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसावन महीने में भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. कांवर यात्रा के अलावा भी श्रद्धालु अपनी गाड़ी से पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर सोमवार को गरीबस्थान मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते है. गरीबस्थान मंदिर में कांवरियों की भीड़ से अधिक स्थानीय श्रद्धालु सोमवार को जलाभिषेक के लिए आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर निगम प्रशासन पिछले साल की तरह इस साल भी टैंकर से गंगाजल लाकर लोगों को उपलब्ध करायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार भी रविवार को पहलेजा घाट से गंगाजल के टैंकर मंगाये जायेंगे. लोगों की श्रद्धा को लेकर निगम प्रशासन द्वारा कुछ साल पहले इसकी शुरुआत की गयी, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की थी.टैंकर में भरकर लायेंगे गंगाजल
जिलेवासियों के लिए पहलेजा से टैंकर में भरकर गंगा जल लाया जायेगा. इससे भक्तों को काफी लाभ मिलेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी नगर निगम पहलेजा से नगर निगम के वाटर टैंकर में भरकर पवित्र गंगाजल लायेगा. इसका उपयोग हर सोमवारी को शहरवासी बाबा के ऊपर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए करेंगे. निगम प्रशासन की ओर से इसके लिए पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया गया. गंगाजल से बाबा गरीबनाथ का अभिषेक करने के लिए टैंकर को नगर निगम मंदिर पास पहुंचने वाले मुख्य रास्तों पड़ खड़ा करेगा. इसमें धर्मशाला चौक, सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक सहित अन्य जगह शामिल है. इन जगहों से से लोग इसे लेकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर सकते हैं. मुख्य रूप से यह गंगाजल छोटी सरैयागंज नवयुवक समिति ट्रस्ट के पास, धर्मशाला चौक, सरैयागंज टावर, और कल्याणी चौक पर उपलब्ध होगा. इससे उन श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी, जो किसी कारणवश पहलेजाघाट जाकर गंगाजल नहीं ला सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
