11 जुलाई तक के लिए फ्रांस-जर्मनी की यात्रा पर रवाना हुए नगर आयुक्त

Municipal commissioner left on the tour

By Devesh Kumar | July 7, 2025 9:01 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त फ्रांस-जर्मनी की यात्रा पर गये हैं. उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से सिटीज 2.0 के कार्यक्रम के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और चक्रीय अर्थव्यवस्था (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड प्रोमोटिंग द सर्कुलर इकोनॉमी) से संबंधित नयी-नयी जानकारियां प्राप्त करने के लिए फ्रांस व जर्मनी यात्रा पर भेजा गया है. नगर आयुक्त के साथ सरकार की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा भी गये हैं. 07-11 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारी पेरिस (फ्रांस) और फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) का दौरा करेंगे. इस बीच नगर आयुक्त का प्रभार उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है