नगरपालिका उपचुनाव : मतदान के लिए कम्युनिकेशन प्लान अनिवार्य

नगरपालिका उपचुनाव : मतदान के लिए कम्युनिकेशन प्लान अनिवार्य

By Prabhat Kumar | June 3, 2025 8:04 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आगामी नगरपालिका उपचुनावों के सफल संचालन करने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को एक व्यापक कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य दंडाधिकारी ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को अवगत कराया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन और मतदान की प्रक्रिया को सुचारू और सफल तरीके से निष्पादित करने के लिए एक प्रभावी कम्यूनिकेशन प्लान अत्यंत आवश्यक है. इसी क्रम में, जिला, अनुमंडल और मतदान केंद्र स्तर पर विस्तृत कम्यूनिकेशन प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे इन कम्यूनिकेशन प्लान को शीघ्र तैयार कर आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड करें, ताकि आगे की प्रक्रियाएं इसी के अनुरूप शुरू की जा सकें. इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान सूचना का अदान – प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है