मुंबई स्पेशल 27 मई की ट्रेन, 29 मई को खुलेगी, 36 घंटे रि-सिड्यूल

Mumbai special train of 27 May will open on 29 May

By LALITANSOO | May 28, 2025 9:46 PM

मुजफ्फरपुर. रेल की लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. गाड़ी संख्या-05557 रक्सौल मुंबई स्पेशल 27 मई को खुलने वाली थी, उसे अब 36 घंटे से अधिक री-शेड्यूल कर 29 मई को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस देरी से सैकड़ों यात्री परेशान हैं, और उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. पहले से यह ट्रेन 27 घंटे रि-सिड्यूल थी. उसके बाद अचानक से 36 घंटे हो गयी. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाली कई स्पेशल गाड़ियां भी लेट हुईं, जिसके कारण यात्री परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है