सीतामढ़ी से लौट रहे एमआर की मुजफ्फरपुर में हत्या, समस्तीपुर का रहनेवाला था मनीष, जांच में जुटी पुलिस

बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन की खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में बाइक से जा रहे एक एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट के पास की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 6:01 PM

मुजफ्फरपुर. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन की खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में बाइक से जा रहे एक एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट के पास की है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

एक गोली सिर में लगी है, जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है

बताया जाता है कि मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम कर रहे समस्तीपुर के रोसरा थाना के पबरा गांव के रहने वाले मनीष कुमार को अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें दो गोलियां मारी हैं. एक गोली सिर में लगी है, जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. उनके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई. परिजनों का कहना है कि किसी ने उनकी हत्या करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

मौके से खोखा नहीं ढूंढा जा सका

घटना के संबंध में नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि युवक का शव मिला है. मौके पर बाइक आदि नहीं मिली है. आशंका है कि लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी होगा. बताया कि अंधेरा होने के कारण मौके से खोखा नहीं ढूंढा जा सका. मृतक के परिजनों ने बताया कि वो पिछले कुछ सालों से एमआर का काम कर रहे थे. मनीष कुमार सीतामढ़ी गये थे, जहां एमआर की मीटिंग थी. मीटिंग कर के वो बाइक से घर लौटने लगे, इसी दौरान उन्हें संगम घाट के समीप अपराधियों ने गोली मार दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version