रेवा रोड में ट्रक की चपेट में आया मां-बेटा, मां की माैत

सरैया बाजार से होकर गुजरने वाले एनएच-722 भारी वाहनों के परिचालन से धंस गया है़ इस कारण जाम लग रहा है और कहीं न कहीं रोज हादसा हो रहा है़ इसी कड़ी में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:33 AM

प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार से होकर गुजरने वाले एनएच-722 भारी वाहनों के परिचालन से धंस गया है़ इस कारण जाम लग रहा है और कहीं न कहीं रोज हादसा हो रहा है़ इसी कड़ी में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ महिला की पहचान करजा थाना क्षेत्र के झखरा निवासी स्व पशुपति राय की पत्नी छठिया देवी (70) के रूप में हुई़ घटना के समय वह अपने पुत्र के साथ बाइक से सरैया से अपने घर जा रही थी. सरैया बाजार में सड़क जाम था. इसी बीच बाइक का चक्का फिसल गया, जिससे महिला व उसके पुत्र गिर गये और सड़क की चपेट में आ गये़ मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पुत्र विपुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी को सीएचसी सरैया ले गयी, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाप्रभारी कोटा किरण कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को पकड़ लिया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर, थाना प्रभारी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार की शाम सड़क को अस्थाई दुकानदारों तथा अवैध रूप से वाहन पड़ाव से मुक्त कराने को लेकर सरैया बाजार से मोती चौक तक फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान सड़क बाधित करने वाले टेंपो, ठेला चालकों, अस्थाई दुकानदारों तथा अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. वहीं एक कार को पुलिस ने जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version