रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में जुटे ज्यादा नमाजी

रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में जुटे ज्यादा नमाजी

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 12:43 AM

मुजफ्फरपुर.

रमजान के पहले जुमा पर मस्जिदों में काफी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. कंपनीबाग जामा मस्जिद व कमरा मुहल्ला के शिया जामा मस्जिद में रोजेदारों की काफी भीड़ रही. इस मौके पर मौलाना ने लोगों को रमजान के नियमों के अनुसार रोजा रखने और पांचों वक्त की नमाज पढ़ने की सीख दी. रमजान का जुमा होने के कारण कई बुजुर्ग जो घर पर ही नमाज पढ़ा करते थे, वह मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ें. मौलाना वकार अहमद रिजवी ने कहा कि रमजान में अल्लाह की विशेष नेमत बंदों पर बरसती है. जो लोग अल्लाह के बनाये गये नियमों के अनुसार रोजा रखते है, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. शाम में इफ्तार से पहले चौक-चौराहों पर फलों व ड्राइ फ्रूट्स की खरीदारी के लिए भीड़ रही. इफ्तार के बाद फिर तराबी पढ़ने के लिए मस्जिदों में लोगों की भीड़ उमड़ी. पक्की सराय चैक, इस्लामपुर, मेंहदी हसन चैक, सतपुरा व ब्रह्मपुरा के कई इलाकों में लोगो ने देर रात तक सेहरी के सामान की खरीदारी की.

सेहरी व इफ्तार का समय

शिया समुदाय के लिए

8 मार्च – इफ्तार – समय – शाम – 6.079 मार्च – सेहरी – समय – सुबह – 4.37सुन्नी समुदाय के लिये

8 मार्च – इफ्तार – समय – शाम – 5.549 मार्च – सेहरी – समय – सुबह – 4.48

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है