महिला आइटीआइ कॉलेज में लगी मॉडल जाॅब प्रदर्शनी

महिला आइटीआइ कॉलेज में लगी मॉडल जाॅब प्रदर्शनी

By Vinay Kumar | July 3, 2025 7:49 PM

फोटो – माधव

मुजफ्फरपुर.

गन्नीपुर स्थित सरकारी महिला आइटीआइ में मॉडल जॉब प्रदर्शनी लगी. इसमें सभी ट्रेड के बच्चों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में 20 से ज्यादा जॉब मॉडल तैयार किया गया था. सभी जॉब मॉडल छात्राओं की मेहनत को प्रदर्शित कर रहा था. लोगों ने आइसीटीएसएम ट्रेड की छात्राओं का स्मार्ट होम जॉब व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का ओडिशा ट्रेन इंसीडेंट पर बना जॉब मॉडल सराहा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक्स का सोलर सिस्टम व वाटर लेवल इंडिकेटर, कोपा का स्वचलित रोबोट, मल्टीमीडिया का वन टेक्नोलॉजी, आइसीटीएसएम का ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट को भी सराहा गया. जॉब प्रदर्शनी देखने के लिए स्कूल के बच्चे भी आये थे. प्राचार्य परमेश पराशर ने भी छात्राओं की मेहनत पर सराहना की और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है