जीआरपी की टीम ने जंक्शन पर मोबाइल चोर को दबोचा

Mobile thief nabbed at the junction

By LALITANSOO | June 22, 2025 9:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जीआरपी की टीम ने रविवार को जंक्शन पर मोबाइल चोरी करते शातिर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार गुड्डू कुमार गोरौल वैशाली जिले का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उसके पास से दो चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. सीवान के रहने वाले संदीप कुमार ने मोबाइल चोरी होने के बारे में लिखित शिकायत जीआरपी में दर्ज करायी. बाद में मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया पूरी की गयी.

जंक्शन पर 16 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

जीआरपी की टीम ने शराब के साथ आशीष रंजन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 16 बोतल शराब बरामद हुआ. जो जानीपुर का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है