मनरेगा वॉच का कलेक्ट्रेट में धरना शुरू

मनरेगा वॉच का कलेक्ट्रेट में धरना शुरू

By KUMAR GAURAV | June 18, 2025 7:05 PM

मुजफ्फरपुर.

काम नहीं मिलने पर मनरेगा वॉच के बैनर तले कलेक्ट्रेट कैंपस के धरनास्थल पर बेमियादी धरना शुरू हो गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों की संख्या में मजदूरों ने भाग लिया. वहीं वॉच के संजय सहनी ने डिमांड को लेकर प्रखंडवार समस्या संबंधित आवेदन डीएम को सौंपा. कहा कि कुछ दिनों में मॉनसून आने वाला है. अभी तक कुढ़नी, सकरा, मुशहरी, कांटी सहित कई प्रखंडों में मजदूरों को काम व बकाया पैसा नहीं मिला है. इसे लेकर फिर से इस धरने को शुरू किया गया. इससे पहले भी जब धरना हुआ तो कुछ ही मजदूरों को काम मिल पाया.धरना में शामिल महिलाएं चूल्हा-चौका के साथ पहुंची थीं. कहा कि जब तक काम नहीं मिलेगा, यह धरना जारी रहेगा. वक्ताओं में इंदू, नीलम, मंदेश्री, चाइना, रिंकू, सोनी, मुन्नी आदि वक्ताओं ने बातें रखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है