विषयों के चयन में हुई चूक, हजारों स्टूडेंट्स का पेंडिंग हुआ परिणाम

विषयों के चयन में हुई चूक, हजारों स्टूडेंट्स का पेंडिंग हुआ परिणाम

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 9:28 PM

-बास्केट का दिया गया था विकल्प, उसी से करना था विषयों का चयन मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में सत्र 2023-27 से स्नातक में चार वर्षीय पाठ्यक्रम लागू है. इसके पहले सेमेस्टर की परीक्षा में विषयों के चयन में हुई चूक के कारण हजारों स्टूडेंट्स का परिणाम पेंडिंग हो गया है. छात्र परेशान होकर कॉलेज से विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. वैल्यू एडेड कोर्स और स्किल एन्हांसमेंट कोर्स में बास्केट उपलब्ध कराया गया था. इसमें दिए गए विषयों की जगह बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दूसरे संकाय के लिए दिये गये विषय का चयन कर लिया. इन विद्यार्थियों का परिणाम सुधारने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. कुलपति ने मामले में संज्ञान लेकर परिणाम को शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया है. बता दें कि स्किल इन्हांसमेंट कोर्स में बेसिक आइटी टूल्स कोर्स का चयन सिर्फ साइंस संकाय के स्टूडेंट्स को करना था, जबकि आर्ट्स और कामर्स के छात्र-छात्राओं ने भी इसका चयन कर लिया. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिर्फ काॅमर्स संकाय के लिए था. इसे अन्य संकाय के छात्रों ने लिया. कॉलेजों के स्तर से भी विषयों के चयन के समय इसकी ठीक से जांच नहीं की गई. ऐसे में परिणाम जारी होने पर मामला फंस गया है. वहीं वैल्यू एडेड कोर्स में स्पोर्ट्स फाॅर लाइफ का चयन साइंस संकाय के लिए नहीं करना था. आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी का चयन साइंस संकाय के स्टूडेंट्स को करना था. अन्य संकाय के स्टूडेंट्स ने इसका चयन कर लिया. डेवलपमें ऑफ पर्सनालिटी और गांधी एंड एजुकेशन पेपर विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए बास्केट में नहीं थे. इसके बाद भी इन विषयों का चयन कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version