पूजा करने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण

पूजा करने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण

By ABHAY KUMAR | April 17, 2025 1:34 AM

कटरा़ प्रखंड के एक गांव निवासी व्यक्ति ने यजुआर थाना में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने अपने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. कहा है कि 14 अप्रैल को मेरी पुत्री पहसौल मंदिर में पूजा करने के लिए गयी थी. उसी क्रम में मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया गया. खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगा. मुझे शक है कि मनीष कुमार सहित अन्य लोगों ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. मेरी पुत्री मैट्रिक की परीक्षा में असफल हो जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान थी. थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है