केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का भव्य स्वागत

Minister Nityanand Rai received a grand welcome

By Prabhat Kumar | June 22, 2025 8:23 PM

विज्ञापन, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का संत कबीर दास जयंती एवं पान तांती सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. रामदयालु स्थित हनुमान मंदिर के सामने निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजन कुमार और पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया. इस अवसर पर स्वागत करने वालों में धर्मेंद्र साहू, अंकज कुमार, भारत रत्न यादव, धनंजय झा, रवि रंजन शुक्ला, नचिकेता पांडेय, आशीष अग्रवाल, संतोष साहेब, दिवाकर झा, अभिषेक सौरभ, राहुल वर्मा, प्रीतम ठाकुर, आलोक राजा, आदित्य कश्यप, प्रकाश बबलू, संजय सिन्हा, देवेंद्र शर्मा, अनुभव मेहता, प्रभात ठाकुर, सैय्यिद नजफ हुसैन, अनिल कुमार सिंह, शेखर साहनी सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है