बीआरए बिहार विवि: पीजी की 6800 सीटों पर नामांकन के लिए जल्द जारी होगी मेधा सूची

बीआरए बिहार विवि में टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है. अब कुलपति की अनुमति के बाद पोर्टल पर सूची जारी की जाएगी. विवि में आधा दर्जन विषयों में आवेदन काफी ज्यादा आया है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि कटऑफ बढ़ जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2022 6:11 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व संबंधित कॉलेजों में पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होगी. विवि की ओर से मेधा सूची तैयार कर ली गयी है. करीब आधा दर्जन विषयों में सीट से कई गुना आवेदन होने के कारण कटऑफ अधिक होने की संभावना है. रविवार को टेस्टिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति की अनुमति के बाद मेधा सूची पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी. इसमें शामिल अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. पीजी के लिए विभाग और कॉलेजों में 6800 सीट निर्धारित है. इसके लिए 12432 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि मेधा सूची पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही अभ्यर्थियों के इमेल पर भी आवंटित विभाग या काॅलेज की जानकारी भेजी जाएगी. इसके लिए साफ्टवेयर का ट्रायल कर लिया गया है. इतिहास, कामर्स और मनोविज्ञान में सबसे अधिक आवेदन आए हैं. वहीं बांग्ला, पर्सियन, मैथिली, संस्कृत, एआइएच एंड सी, दर्शनशास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स और संगीत में आवेदकों की संख्या सौ से कम है.

मार्क्स पर बनेगी मानक मेधा सूची

पीजी की मेधा सूची बनाने में करीब 15 दिन का समय लग गया. 15 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर डाॅ टीके डे ने बताया कि विद्यार्थियों ने आवेदन में अंकपत्र से बढ़ाकर अंक काॅलम में भर दिया था. इसके चलते सभी आवेदनों और अंकपत्रों का मिलान किया गया. अंकपत्र में जो अंक है, उसी को आधार मानकर मेधा सूची तैयार की गयी है. इसके साथ ही मेधा सूची में आरक्षण रोस्टर का भी पूरा पालन किया गया है.

10 अगस्त तक आयेगी स्नातक की मेधा सूची

विवि की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए 10 अगस्त तक मेधा सूची जारी की जायेगी. 96 कॉलेजों में नामांकन के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 31 जुलाई को आधी रात तक आवेदन का समय दिया गया था. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि सीबीएसइ के विद्यार्थियों को सात दिनों तक मौका देने के बाद रविवार को पोर्टल बंद कर दिया गया. अब पोर्टल नहीं खोला जायेगा. एक सप्ताह में आवेदनों की जांच कर मेधा सूची तैयार कर ली जायेगी. पहली सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आठ से 10 दिन तक नामांकन के लिए समय दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version