ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए 10 को बैठक

Meeting on 10th to discuss problems of transporters

By Vinay Kumar | July 28, 2025 8:32 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन 10 अगस्त को ट्रांसपोर्टरों और संघ के लोगों के साथ पटना के बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय में बैठक करेगा. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रांसपोर्टरों को विभिन्न परिस्थितियों में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करना और भविष्य की रणनीति तय करना है. बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाया जा रहा भारी जुर्माना 90 दिनों के भीतर जुर्माना जमा नहीं देने पर वाहनों का अधिग्रहण और ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करना मासिक टैक्स से अधिक जुर्माना लगाना. हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए गांधी मैदान से सरकारी वाहनों का संचालन बिहार के विभिन्न जिलों में चुनावी कार्यों में उपयोग किए गये वाहनों के किराये का भुगतान नहीं होना वर्ष 2025 से चुनावी कार्यों में उपयोग होने वाले वाहनों के अधिग्रहण शुल्क में 50 प्रतिशत की वृद्धि की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है