बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस का गठन

उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स व इंप्लाइज कांग्रेस की बैठक

By KUMAR GAURAV | May 4, 2025 7:32 PM

बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस का गठन

फोटो-दीपक

उत्तर व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स व इंप्लाइज कांग्रेस की संयुक्त बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जीरोमाइल स्थित एक होटल के सभागार में उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता नीतीश कुमार, ठाकुर चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अनिमेष कुमार ने संयुक्त रूप से की. इसमें सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसएस आलम, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन चौधरी, राधा गुप्ता ने अपने विचार रखे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर डीबीजीबी और यूबीजीबी एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस का सम्मेलन कर बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस का गठन किया गया. इंप्लाइज कांग्रेस के लिए महामंत्री के पद पर शरद हिमांशु व कार्यकारी महामंत्री के पद पर जहीर खान का मनोनयन किया गया. बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस के लिए चंदन महामंत्री व अमित रौशन रॉय को कार्यकारी महामंत्री मनोनीत किया गया. वहीं सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मुख्य संरक्षक व एसएस आलम को मुख्य समन्वयक मनोनीत किया गया.

ग्रामीण बैंक के कर्मी थे मौजूद

इस बैठक में सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी, गोपालगंज, बेतिया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के साथ साथ गया औरंगाबाद सासाराम बिहारशरीफ सहित पूरे बिहार के ग्रामीण बैंक कर्मी उपस्थित थे. बैठक में प्रियंका, प्रवीण, सतीश, विजय, सुनील, एएम सोज, प्रवीण भारती, अतुल, अभिषेक राज, संजीव सुमन, गौतम भारती, गोविंद झा, सत्येंद्र सिंह, राजन, प्रवीण उपाध्याय, शंभु शरण सिंह, विजय चौबे आदि ग्रामीण बैंक कर्मी उपस्थित थे. मंच का संचालन अरुण सिंह मुख्य महामंत्री व धन्यवाद ज्ञापन सुमित सिन्हा द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है