15 से शुरू होगी एमबीबीएस की क्लास

MBBS classes will start from 15th

By SUMIT KUMAR | October 10, 2025 7:01 PM

मुजफ्फरपुर.

श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के बाद 52 सीटों पर नामांकन हुआ है. अब भी 68 सीटें खाली हैं. प्राचार्य डाॅ आभा रानी सिन्हा ने थर्ड राउंड काउंसेलिंग के बाद ही सीटों की भरपाई होना बताया है. प्राचार्य ने बताया कि प्रथम राउंड की अपेक्षा सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग से एमबीबीएस में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. प्रथम व सेकंड राउंड की काउंसेलिंग में अबतक श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के 120 सीटों के विरुद्ध 52 छात्रों ने नामांकन लिया है.नामांकन लिए छात्रों की सूची बोर्ड को उपलब्ध करा दिया गया है. रिक्त सीटों पर बोर्ड के द्वारा छात्रों का सूची एलाटमेंट होने के बाद बोर्ड द्वारा तय तिथि के तहत नामांकन लिया जायेगा. 15 अक्तूबर से क्लास शुरू हो जायेगी. इसके बाद 16 अक्तूबर को वाइट कोर्ट सेरेमनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है