मानवाधिकार आयोग पहुंचा मृत नवजात का मामला

श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में मृत नवजात को कुत्तों द्वारा खाये जाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में मृत नवजात को कुत्तों द्वारा खाये जाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया. मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने आयोग में याचिका दायर की है और मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. 15 मई को एसकेएमसीएच के मुख्य द्वार पर एक मृत नवजात को कुत्तों के द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था. कुत्ते घंटों शव को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई. यहां तक की अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन रहे. अब मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की है. इसी वर्ष 15 जनवरी को भी कुत्ते के द्वारा एक मृत नवजात को खाये जाने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा की जा रही है.अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि यह मामला काफी ह्रदय विदारक है व मानवाधिकार उल्लंघन के अति गंभीर श्रेणी का मामला है. इसकी जांच गंभीरतापूर्वक किये जाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version