JDU नेता के घर बड़ी डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे जेवरात और कैश

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में 4 से 5 नकाबपोश अपराधियों ने जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर से हथियार के बल पर सोने के गहने और नकदी लूट ली. बदमाशों ने इस घटना को उ वक्त अंजाम दिया जब वो महाकुंभ गए हुए थे.

By Anand Shekhar | February 22, 2025 12:23 PM

Bihar Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने हथियार कर बल पर डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां 4 से 5 नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व सरपंच साहब और जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी लूट ली.

वारदात को कैसे दिया गया अंजाम

जानकारी के अनुसार देर शाम कुछ अज्ञात लोग सरपंच साहब के बारे में पूछताछ कर रहे थे. जब पता चला कि वे प्रयागराज स्नान के लिए गए हैं तो रात में अपराधियों ने घर पर हमला बोल दिया. इस संबंध में रमेश कुमार ओझा ने बताया कि वे अपनी बड़ी बहन और बेटे के साथ महाकुंभ गए थे. घर पर उनकी पत्नी अकेली थीं, इसका फायदा उठाकर 6 अपराधी चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे और फिर उनकी पत्नी को धमकाया. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे जेवरात और नकदी लूट ली. लूट की रकम का अभी पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: पटना में सिपाही ने अपनी पत्नी का किया मर्डर, सरकारी क्वार्टर में शव मिलने से मचा हड़कंप

2011 में भी हुई थी चोरी

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. रमेश कुमार ओझा ने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद डायल 112 की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. रमेश कुमार ओझा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाई और चली गई. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से न्याय की मांग की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2011 में उनके घर से लाखों रुपए की चोरी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के पूर्णिया में पूर्व विधायक बीमा भारती के घर में भीषण चोरी, CCTV का डीवीआर भी साथ ले गए चोर