मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान, 35 यूनिट रक्त संग्रह

मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान, 35 यूनिट रक्त संग्रह

By PRASHANT KUMAR | June 16, 2025 12:41 AM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को केजरीवाल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यहां सदस्यों के सहयोग से 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसमें छह ऐसे रक्तदाता भी शामिल थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. मंच ने केजरीवाल हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल गोयनका, गौरव गोयनका और मंच के राष्ट्रीय रक्तदान संयोजक सूरज जालान काे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शाखा सचिव विकास मरोदिया, संजय जगनानी, रमन जालान, आभास अग्रवाल, अनुराग हिसारिया, कार्यक्रम संयोजक सूरज कंदोई और सह-संयोजक सौरव खेतान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर केजरीवाल ब्लड बैंक के फैयाज हैदर, मो जॉनी, संजीव कुमार और आदित्य कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है