Muzaffarpur : भाई के दोस्त के साथ विवाहिता फरार, बेटे को भी ले गयी
Muzaffarpur : भाई के दोस्त के साथ विवाहिता फरार, बेटे को भी ले गयी
By ABHAY KUMAR |
October 22, 2025 10:13 PM
प्रतिनिधि, मड़वन
...
करजा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता के अपने भाई के दोस्त के साथ फरार हो गयी. बताया गया कि विवाहिता अपने चार वर्षीय बेटे को भी साथ लेकर गयी है. जानकारी के अनुसार, विवाहिता की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. पति डाक विभाग में नौकरी करता है. एक वर्ष पहले विवाहिता अपने भाई के साथ पटना गयी थी. वहीं उसके भाई के एक दोस्त से उसकी पहचान हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी और यह रिश्ता प्यार में बदल गया. बताया गया कि इसी प्रेम संबंध के कारण विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों को छोड़कर बेटे के साथ उस युवक के साथ जाने का निर्णय लिया. घटना के बाद पति ने करजा थाना पहुंचकर पत्नी और बच्चे की बरामदगी के लिए आवेदन दिया है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से नगद व जेवरात लेकर चली गयी है. कहा कि दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर उससे फोन पर पूछा, तो वह अब मेरे साथ रहने से इनकार कर रही है. पति का कहना है कि जब वह दूसरे के साथ चली ही गयी है, तो मेरा बेटा लौटा दे और कोर्ट से पेपर बना दे कि अब मेरा कोई लेना- देना नहीं है. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच व लड़की से बात की गयी, जिसमें लड़की ने बताया कि वह दूसरे युवक से शादी कर ली है़ पहले वाले पति के साथ अब नहीं रहना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है