गरमी का कहर : भीषण गर्मी में परीक्षा कक्ष और बाहर कई परीक्षार्थी हुए बेहोश

Many students fainted in the examination hall

By ANKIT | May 28, 2025 7:38 PM

मुजफ्फरपुर. बीएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पहुंचे परीक्षार्थियों को भीषण गर्मी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह में परीक्षार्थी धूप से बचने के लिए जल्दी केंद्रों पर पहुंच गये थे. परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष में भी उमस के कारण वे पसीने से तर-बतर हो गये. एलएस कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकले एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गये. काॅलेज गेट पर ही वह बेसुध हो गया. उसे अन्य छात्रों ने पानी छींटकर होश में लाया. विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा देने आई एक छात्रा भी बेहोश हो गयी. बताया गया कि आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर बेहोश हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है