उप नगर आयुक्त सोनू राय का तबादला, कई नगर निकाय के पदाधिकारी बदले गये
Many municipal officials were changed
::: सकरा, माधोपुर सुस्ता, बरुराज एवं कांटी के भी कार्यपालक पदाधिकारी बदले गये, कई जेइ व एइ का भी हुआ तबादला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम के उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय का तबादला वैशाली जिला के महुआ नगर परिषद में कर दिया गया है. वे वहां के कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर नगर निगम के उप नगर आयुक्त के पद पर अमित कुमार की तैनाती हुई है. अमित कुमार अभी लखीसराय नगर परिषद में तैनात हैं. सीतामढ़ी की रहने वाली सुश्री स्वरा कांटी नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त हुई हैं. बैरगनिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की तैनाती कुढ़नी के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में किया गया है. नगर पंचायत बरूराज की जिम्मेदारी शेरघाटी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार को मिली है. नगर परिषद नोखा में तैनात अमित कुमार को नगर पंचायत सकरा की जिम्मेदारी मिली है. इधर, नगर निगम के जेई राजीव कुमार एवं सहायक अभियंता राहुल रौशन का तबादला नगर परिषद महनार वैशाली में कर दिया गया है. वही, सहायक अभियंता राकेश कुमार को सरैया नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
