301 महिलाओं का समवेत स्वर, दूर तक गूंजा मंगलपाठ

301 महिलाओं का समवेत स्वर, दूर तक गूंजा मंगलपाठ

By Vinay Kumar | August 22, 2025 8:16 PM

दीपक 9-11

धूमधाम से मना भाद्रपद अमावस्या महोत्सव

राणी सती मंदिर में महोत्सव की हुई शुरुआत

राजस्थानी परिधान में आयी महिलाओं ने की दादी की पूजा

कोलकाता की गायिका ने अपने भजनों से किया मंत्रमुग्ध

दादी का महाशृंगार, लगा छप्पन भोग, आज जात पाटा पूजाउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

राणी सती दादी के दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को कई दादी मंदिरों में हुई़.सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में धूमधाम व पूरी श्रद्धा से मनाया गया. यहां यह परंपरा 70 वर्षों से चली आ रही है. महोत्सव के पहले दिन का उद्घाटन मेयर निर्मला साहू, ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, महामंत्री आनंद केजरीवाल, गरीबनाथ बंका, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, डाॅ रतन नाथानी सहित कई अतिथियों ने दीप जला कर किया. मंदिर को दिल्ली के कलाकारों ने रंग-बिरंगे फूलों से सजाया था. यहां 301 सुहागन महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान लाल चुनरी, लाल सिंदूर व मांग-टीका धारण कर दादी जी का मंगल पाठ किया. मंगल पाठ का संचालन कोलकाता से आई भजन गायिका मनीषा भार्गव ने किया. उनके मंगल पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मंगलपाठ में 13 मुख्य यजमान प्रभात बंका, आयुष बंका, मनीष नेमानी, नितीन ढंढारिया, गोपाल तुलस्यान, सुशील झुनझुनवाला, रवि कहनानी, मनीष झुनझुनवाला, सूरज जालान, रमेश चौधरी, अंजनी खेतान, अशोक टेकरीवाल व राजेश तुलस्यान ने पूजा की. बीच-बीच में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद, खिलौने व सुहाग पिटारी बांटी गयी.

मनीषा भार्गव ने दादी जी की गौरव गाथा में उनके बाल्यकाल से लेकर सती होने तक का वर्णन किया. दादी को छप्पन भोग लगा कर सभी भक्तों में महाप्रसाद बंटा.कार्यक्रम के मुख्य यजमान शशांक भीमसेरिया व दीपिका भीमसेरिया ने पूजा कर 27 घंटे की अखंड ज्योति जलायी. मंच संचालन महामंत्री श्रवण सर्राफ ने किया. महोत्सव में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मुकेश रूंगटा, श्याम सर्राफ, जयप्रकाश सर्राफ, रतन तुलस्यान, कैलाश भरतिया, पुरूषोतम पोद्दार, राम गोपाल जालान, निरंजन तुलस्यान, प्रकाश केजरीवाल, प्रदीप तुलस्यान, निकेत नाथानी, राजकुमार सर्राफ, गोपाल तुलस्यान, सौरव केडिया, समीर तुलस्यान, हरी तुलस्यान, गोविंद तुलस्यान, मनीष नेमानी, श्यामसुंदर टिबरेवाल, आलोक केजरीवाल, केशव तुलस्यान, संदीप तुलस्यान सहित सैकड़ों दादी भक्तों ने विशेष योगदान दिया.

:::::::::::::::::::::::::श्री अन्नपूर्णा मंदिर में मंगल पाठ

दीपक12-14

सिकंदरपुर स्थित श्री अन्नपूर्णा शक्ति मंदिर में भी भाद्रपद अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मना. मंगल पाठ के मुख्य यजमान अतुल भरतिया व आशी भरतिया रहे. भागलपुर से आयी मंगलपाठ वाचिका तान्या अग्रवाल व पुपरी से आये सिद्धार्थ शर्मा ने संगीतमय मंगल पाठ कराया. यहां पारंपरिक परिधान में 101 महिलाओं ने मंगल पाठ किया. यहां कोलकाता के कलाकारों द्वारा दादी जी का फूलों से शृंगार किया गया. शाम में दादी जी को छप्पन भोग लगा. दादी जी की ज्योत व भजन-कीर्तन भी हुआ. शनिवार सुबह यहां जात पाठा पूजन व दाेपहर में आरती होगी. आयोजन में अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतिया, बुरहानपुर से आये किशन भरतीया, प्रकाश अग्रवाल, विक्रम बजाज, दीपक भरतिया, प्रवीण चौधरी, विश्वनाथ भरतिया मुख्य रूप से मौजूद थे.

कोटड़ी सती मंदिर में महोत्सव

कृष्णा टॉकिज के सामने वाली गली स्थित कोटड़ी सती मंदिर में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव मना. यहां दादी को छप्पन भोग लगा. पूजा के बाद गायक विजय सोनी, राहुल शर्मा व सोनू डांस ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को खूब झुमाया. यहां दादी का महाशृंगार कर आरती की गयी. सुबह में यहां महिलाओं ने मंगलपाठ किया. शनिवार को यहां रास नाटिका होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है