मानसरोवर यात्रियों काे किया सम्मानित

Manasarovar travelers were honored

By Vinay Kumar | September 13, 2025 8:54 PM

दीपक-32

मुजफ्फरपुर.

अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर प्रांगण में कैलाश मानसरोवर यात्रा कर लौटे लोगों को सम्मानित किया गया. 21 दिनों की कठिन यात्रा पूरी कर लौटे शैलेंद्र कैलाशी व सुनील कैलाशी को बनारसी पाग, अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया. शैलेंद्र ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा व दर्शन अलौकिक और अद्भुत है. वहां हर क्षण मौसम में परिवर्तन होता है. कभी घुंघरू की झंकार सुनाई देती है, कभी डमरू की गूंज, कभी शंखनाद और कभी ओम शब्द की दिव्य ध्वनि सुनाई पड़ती है. इस दौरान महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पं विनय पाठक, संस्थापक हरिशंकर पाठक, आचार्य सुनील मिश्रा, आचार्य मनोज मिश्रा, कैलाशी वंदना व पंच कैलाशी अनिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है