मनुष्य को कर्मों पर विश्वास रखना चाहिये : देवकीनंदन

मनुष्य को कर्मों पर विश्वास रखना चाहिये : देवकीनंदन

By Vinay Kumar | May 23, 2025 8:06 PM

-रामविलास नगर में चल रही रामकथा -श्रद्धालुओं ने किया भक्ति का रसपान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आश्रम घाट रोड स्थित रामविलास नगर में धर्म जागरण समन्वय उत्तर बिहार की ओर नौ दिवसीय राम कथा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. इसके पांचवें दिन कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज ने कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों में विश्वास रखना चाहिये. कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान वार्ड पार्षद गणिता देवी, दीपू सहनी व मुख्य यजमान चंदेश्वर राम व सुशीला देवी ने कराया. कथावाचक देवकीनंदन ने कहा कि मनुष्य जो सोचता है वह अक्सर होता नहीं है. वही होता है जो विधि द्वारा रचा गया है. इसलिए मनुष्य को सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिये. मौके पर बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद के सचिव कृष्ण मिश्रा ने श्रद्धालुओं के लिए की गयी सुविधाजनक व्यवस्था की जानकारी दी. मौके पर पर कथा संयोजक विपिन सिंह, श्याम भरतिया, रमेश केजरीवाल, रामेश्वर पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मनोज मिश्रा, दीनानाथ झा, अरविंद ठाकुर, उदय सहनी, बिरजू सहनी, राकेश पटेल, संजय पंडित, शंकर राय, गणेश पटेल, योगेंद्र राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है