मझौली खेतल विकास मंच ने लगाया कैंप

मझौली खेतल विकास मंच ने लगाया कैंप

By Vinay Kumar | May 18, 2025 7:32 PM

दीपक 26

मुजफ्फरपुर.

मझौली खेतल विकास मंच के तत्त्वावधान में गोबरसही सामुदायिक भवन के समीप निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा कैंप लगाया गया. समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लगे कैंप में कमर दर्द, जोड़ों के दर्द, कंधे में जकड़न व पुरानी चोटों से परेशान लगभग तीन दर्जन लोगों का इलाज किया गया.इमलीचट्टी स्थित हिंद फिजियोथेरेपी के संचालक डॉ मसउदुल रहमान व उनकी टीम द्वारा हर रविवार को जरूरतमंदों के लिए निशुल्क कैंप लगाया जाता है. टीम में डॉ राजकुमार, डॉ नवीन, डॉ अजय व डॉ दिनेश भारती सहित वार्ड सदस्य राजेंद्र राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है