नीतीश सरकार में मदरसा शिक्षकों को मिला सातवां वेतनमान

नीतीश सरकार में मदरसा शिक्षकों को मिला सातवां वेतनमान

By Vinay Kumar | July 31, 2025 8:17 PM

जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया संवाद का आयोजन दीपक 13-14 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला जदयू ने चांदनी चौक स्थित होटल में अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया.अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो शौकत ली व संचालन राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य इरफान दिलकश ने किया.मुख्य वक्ता पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफाक रहे. कहा कि नौ हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की बाउंड्री, मदरसों का सुदृढ़ीकरण व शिक्षकों को सातवां वेतनमान देना, हुनर के माध्यम से रोजगार देना, तालिमी मरकज का गठन करना सहित अनेक ऐसे काम हैं जो नीतीश सरकार ने किये. विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि नीतीश सरकार के शासन में बिहार में शांति है और रहेगी. पूर्व विधायक खलील अंसारी व विधायक अशोक चौधरी ने भी विचार रखे. मौके पर तारीक रहमान, महानगर जदयू के अध्यक्ष अनुपम कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अशरफ हुसैन, महानगर महिला अध्यक्ष विन्ते जहरा, गजनफर हुसैन, अमरनाथ चंद्रवंशी, डॉ ली मित्तल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है