जमजम, मदीना व जन्नते फिरदौस की खुशबू से मनेगी ईद

जमजम, मदीना व जन्नते फिरदौस की खुशबू से मनेगी ईद

By Navendu Shehar Pandey | March 22, 2025 1:34 AM

-बाजार में तेज हुई अतर की खरीदारी, ग्राहकों की बढ़ी भीड़

मुजफ्फरपुर.

ईद में दस दिन बचे हुए हैं, लेकिन बाजार में ईद की खरीदारी तेज हो गयी है. सुबह से रात तक बाजार में ग्राहकों का तांता लग रहा है. कपड़ों के साथ लोग अतर की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस बार बाजार में इराक और इरान से मंगाये गये अतर की बिक्री अधिक हो रही है. खासकर जमजम, मदीना और जन्नते फिरदौस की बिक्री में काफी तेजी है. तीन एमएल से सात एमएल वाले अतर की डिमांड काफी है. लोग खुशबू के लिहाज से खरीदारी कर रहे हैं. इसकी औसत कीमत एक सौ से तीन सौ रुपये तक है. इसके अलावा ब्लू च्वॉयस, ब्लैक मुस्क, 96 मजमुआ की बिक्री भी अच्छी है. दुकानदार इस बार बिक्री से उत्साहित हैं. कंपनीबाग, मेहदी हसन चौक, पक्की सराय, नीम चौक सहित मुहल्ला स्तर तक कई स्टॉल लग गये हैं. युवा अधिक कीमत वाले अतर पसंद कर रहे हैं तो बुजुर्गों में परंपरागत अतर मजमुआ की मांग अधिक है. कंपनीबाग के दुकानदार रेहान ने बताया कि अतर की बिक्री में पिछले एक सप्ताह से तेजी है.लोग पहले से ही अतर खरीदकर रख रहे हैं. फिलहाल बाजार में सभी तरह की खुशबू वाले अतर हैं, लेकिन ईद नजदीक आने के बाद कई तरह के अतर का शॉर्टेज हो जायेगा. अतर दुकानदार मो आसिफ ने कहा कि अतर की बिक्री में पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक ग्रोथ है. युवाओं में अतर का क्रेज अधिक दिख रहा है. कई ग्राहक अतर का दो-दो फाइल खरीद रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है