Bihar News: बिहार में रात 2 बजे थाना परिसर में घुसे चोर, जब्त की गयी लग्जरी कार लेकर हो गए फरार

Bihar News: मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना परिसर से शराब तस्करी के मामले में जब्त की गई लक्जरी कार चोर ले उड़े. देर रात थाना गेट से कार को स्टार्ट कर आराम से फरार हो गए. घटना CCTV में कैद हुई, पुलिस के होश उड़ गए.

By Anshuman Parashar | June 19, 2025 11:32 AM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शराब तस्करी मामले में जब्त की गई एक लक्जरी कार थाना परिसर से ही चोरी हो गई. यह घटना रामपुर हरि थाना की है, जहां से मंगलवार की रात करीब दो बजे चोरों ने जब्त वाहन को आराम से लेकर फरार हो गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

कैमरे में कैद हुई चोरी, लेकिन एंगल नहीं था साफ

थाना परिसर में लगे CCTV कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है, लेकिन दुर्भाग्यवश कैमरे का एंगल ऐसा था कि चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख पाया. फिलहाल, पुलिस वीडियो फुटेज को साफ करने और संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है.

SSP सख्त, जांच के लिए बनी विशेष टीम

घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर SSP सुशील कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए SSP के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई है. टीम थाना परिसर, आसपास के मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है.

जानिए कब और कैसे जब्त की गई थी कार

इस लक्जरी कार को 11 जून की रात पुलिस ने टेंगराहा गोसाईपुर (मल्ल टोली) से 54 लीटर नेपाली ब्रांड की विदेशी शराब के साथ जब्त किया था. छापेमारी के दौरान तस्कर संतोष कुमार यादव उर्फ मिठाईलाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

Also Read: बिना ट्रायल ही कल से दौड़ेगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत, जानिए रूट-टाइमिंग और किराया

इस पूरे मामले में जमादार दिलीप कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें साफ कहा गया था कि आरोपी शराब की डिलीवरी करने जा रहा था और उसके पास काली रंग की लग्जरी कार थी.