Muzaffarpur News:चार व पांच को बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में 4 व 5 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

By LALITANSOO | May 2, 2025 6:45 PM

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

20 किमी हो सकती है हवा की रफ्तार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में 4 व 5 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शुक्रवार को कई दिनों बाद दिन में धूप की धमक तेज हुई है. हालांकि एक बार फिर मौसम बदल जायेगा. विभाग की ओर से 7 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में आसमान में बादल छाये रहने और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह व्यापक बारिश नहीं होगी, बल्कि कुछ ही स्थानों पर इसका असर देखने को मिलेगा. इस दौरान औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. पांच मई के आसपास सतही हवा की गति थोड़ी तेज हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है