हल्की बारिश से बेपटरी हो रही बिजली, मेंटेनेंस का असर नहीं

Light rain causing power outages

By KUMAR GAURAV | July 18, 2025 7:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में हल्की बारिश ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है, जिससे बिजली विभाग द्वारा हाल ही में किये गये मेंटेनेंस कार्यों पर सवाल खड़े हो गये हैं. गुरुवार की रात से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है.

दिन-रात जारी रही कटौती

गुरुवार की पूरी रात बीएमपी-6, जिला स्कूल और इ-हाउस पीएसएस से जुड़े मिठनपुरा क्षेत्र में बिजली गुल रही. शुक्रवार को भी दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहा, जिससे उपभोक्ता बेहद परेशान रहे. गर्मी बढ़ने पर जब लोग एसी और कूलर चलाना चाहते थे, तो बिजली कटौती के कारण राहत नहीं मिल पा रही थी. कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की कि रातभर बिजली न होने से वे ठीक से सो भी नहीं पाये. ग्रामीण इलाकों की स्थिति और भी खराब रही. मोतीपुर, गायघाट, मीनापुर, पारू, साहेबगंज और कुढ़नी जैसे क्षेत्रों में गुरुवार रात से गायब हुई बिजली शुक्रवार दोपहर बाद ही वापस आ सकी.

हेल्पलाइन नंबर भी बेअसर

उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली विभाग का 24×7 हेल्पलाइन नंबर अक्सर व्यस्त रहता है. बहुत कोशिश के बाद अगर बात हो भी जाए, तो शिकायत दर्ज करने के बाद भी बिजली आने का कोई निश्चित समय नहीं बताया जाता. शहर में श्रावणी मेले से पहले करीब दो हफ्ते तक लगातार मेंटेनेंस का काम किया गया था. इसके बावजूद, कुछ ही देर की बारिश में बिजली व्यवस्था का चरमरा जाना विभाग के दावों पर सवालिया निशान लगाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है