गैस पाइपलाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त पानी पाइप की मरम्मत कराने को लिखा पत्र
गैस पाइपलाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त पानी पाइप की मरम्मत कराने को लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में चारों ओर गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रह है. इसको लेकर कई जगहों पर नगर निगम के जलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे जहां जलापूर्ति बाधित होती है और आम जन जीवन को जल संकट का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता आइओसीएल के प्रबंधक को पत्र लिखकर गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मती कराने को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में जलापूर्ति संबंधित 110 एमएम की पाइप कच्ची पक्की रोड व अतरदह में माई स्थान के सामने बोरिंग के पास भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण आमलोगों को गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है और गंदा पानी पीने को मजबूर है जो अत्यंत खेदजनक है. इस कारण दस हजार लीटर पानी की बर्बादी प्रतिदिन हो रही है. ऐसे में पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि अतिशीघ्र उक्त स्थान क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कराये. इसके लिए नगर निगम के पाइपलाइन निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी व जेई कुमार गौरव को अधिकृत किया गया है. मरम्मत के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आने पर इनसे संपर्क कर सकते हैं. बताते चलें कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सबसे अधिक परेशानी आम जनता को होती है. निगम क्षेत्र में हजारों की आबादी है जो नगर निगम के नलके पर पूरी तरह से आश्रित रहते है. यह समस्या आये दिन आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
