राजकीय पॉलिटेक्निक में पढ़ सकेंगे लेदर टेक्नोलॉजी

राजकीय पॉलिटेक्निक में पढ़ सकेंगे लेदर टेक्नोलॉजी

By Navendu Shehar Pandey | March 30, 2025 9:44 PM

नये सत्र में एआइसीटीइ से नामांकन के लिए 30 सीटें तय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

राजकीय पॉलिटेक्निक में आगामी सत्र से डिप्लोमा में एक नये विभाग, लेदर टेक्नोलॉजी की शुरुआत होगी. इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि इसकी प्रारंभिक नामांकन क्षमता एआइसीटीइ की तरफ से 30 तय हुई है. यह नया विभाग छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम व प्रासंगिक ज्ञान प्रदान करेगा. इस नये विभाग के शुरू होने से, छात्रों को आधुनिक औद्योगिक जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किया जायेगा. यह विभाग छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने में भी मदद करेगा. राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉक्टर ठाकुर संजय कुमार ने कहा, हम इस नये विभाग को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. यह विभाग हमारे छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी कौशल व ज्ञान प्रदान करेगा. बताया कि नये विभाग में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है