भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक को भेजा जेल

भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक को भेजा जेल

By Premanshu Shekhar | August 12, 2025 10:05 PM

मुजफ्फरपुर : सारण जिले के समाहरणालय गेट पर सोमवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाये जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुंद को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपित लिपिक आकाश मुकुंद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि सोनपुर प्रखंड के गोविंदचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह की जमीन भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित की गयी थी. पहले चरण में उन्हें 16 लाख का मुआवजा मिला था, लेकिन शेष भुगतान लंबित था. लिपिक आकाश मुकुंद शेष राशि जारी करने के लिए पहले से मिले भुगतान का दो प्रतिशत रिश्वत में मांग रहा था. इसमें 30 हजार रुपये देने की बात हुई. इसके बाद आकाश मुकुंद समाहरणालय गेट पर पीड़ित से रिश्वत लिए वैसे ही टीम ने उसे पकड़ लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है