Muzaffarpur : खनन विभाग में तैनात कर्मी के घर से लाखों की चोरी
Muzaffarpur : खनन विभाग में तैनात कर्मी के घर से लाखों की चोरी
प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की पकाही पंचायत के सुबधिया नथन गांव में चोरों ने रांची में खनन विभाग में तैनात कर्मी के बंद मकान से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी वीरेंद्र सिंह ने मनियारी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि रांची में खनन विभाग में कार्यरत होने के कारण सपरिवार रांची में रहते हैं. पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की सूचना दी, तो गांव पहुंचकर घर की स्थिति देखी़ चोर किचेन की खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश कर सामान ले भागे. घर का समान तीतर-बितर कर दिया है. चोरों ने चेन, झुमका, टीवी, फुल के बर्तन, परात समेत चार लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल-112 की टीम ने मामले की छानबीन की. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
