कुढ़नी दुष्कर्म-हत्याकांड: रोहित सहनी की पाक्सो कोर्ट में पेशी, अगली सुनवाई 30 जून को
कुढ़नी दुष्कर्म-हत्याकांड: रोहित सहनी की पाक्सो कोर्ट में पेशी, अगली सुनवाई 30 जून को
By PRASHANT KUMAR |
June 26, 2025 1:12 AM
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
...
कुढ़नी के हरपुर बलड़ा में दलित परिवार की पांचवीं की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या के जघन्य मामले के आरोपित रोहित सहनी की पेशी बुधवार को विशेष कोर्ट पाक्सो एक्ट संख्या-तीन में हुई. विशेष कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख निर्धारित की है.पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और उम्मीद है कि अनुसंधान अधिकारी (आईओ) जल्द ही विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेंगे. इससे पहले, फोरेंसिक लैब से सीलबंद एफएसएल और डीएनए रिपोर्ट भी आईओ द्वारा विशेष कोर्ट में जमा की जा चुकी है.विदित हो कि कुछ समय पहले बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला रेतकर उसे एक चौर में फेंक दिया गया था. उसके शरीर पर 20 जगह चाकू के निशान मिले थे. गंभीर हालत में बच्ची को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले में हरपुर बलड़ा निवासी आरोपित रोहित सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपित के पैंट की जेब से मिले एक लॉकेट की पहचान के लिए टीआई परेड कराया गया, जिसमें मृत छात्रा की मां ने पहली बार में ही उस लॉकेट को अपनी बेटी का बताकर पहचान लिया था. इस लॉकेट की पहचान से पुलिस को आरोपित के विरुद्ध एक ठोस साक्ष्य मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है