रंग-बिरंगी झालरों से रोशन हुआ खुदीराम सेल व फांसी स्थल

रंग-बिरंगी झालरों से रोशन हुआ खुदीराम सेल व फांसी स्थल

By Vinay Kumar | August 10, 2025 8:38 PM

फोटो रात का

आज खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में दी जायेगी शहीद को श्रद्धांजलि

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर सोमवार को सेंट्रल जेल में प्रशासनिक तौर पर श्रद्धांजलि दी जायेगी. जेल प्रशासन ने शहीद के सेल व फांसी स्थल को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है. सुबह 3.55 से 4.02 तक प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी जेल परिसर में खुदीराम बोस के सेल व फांसी स्थल पर जाकर नमन करेंगे.

जेल के अंदर एक बार विदाई दे मां, घुरे आसी गीत धीमे स्वर में बजता रहेगा. मौके पर पं बंगाल के मिदनापुर व सिलदा से आया जत्था जेल के अंदर जाकर श्रद्धांजलि देगा. जेल सुपरिटेंडेंट युसूफ रिजवान ने बताया कि जिला प्रशासन से 33 लोगों की सूची मिली है. श्रद्धांजलि समारोह में जेल के अंदर जाने के लिए उन्हें अनुमति मिलेगी.

स्मारक स्थल पर होगा कार्यक्रम

शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर भी जिला प्रशासन कार्यक्रम आयोजित करेगा. यहां शहर के समाजसेवी, लेखक सहित अन्य लोग आकर श्रद्धांजलि देंगे. शहर की एक संस्था की ओर से पं बंगाल से आये लोगों को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है