भूमि रिकॉर्ड में सेंध: अभिलेखागार से गायब हुए खतियान, विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Khatian disappeared from the archives

By Prabhat Kumar | May 19, 2025 8:21 PM

जिले के 11 अंचलों के लगभग 40 मौजा के खतियान अंचल अभिलेखागारों से लापता मुशहरी अंचल में सबसे अधिक खतियान गायब मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के अंचल अभिलेखागारों से बड़ी संख्या में खतियान गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खतियानों की स्कैनिंग के दौरान इस गड़बड़ी का पता चला था, जिसकी जानकारी स्कैनिंग एजेंसी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को दी थी. अब रैयतों ने भी पदाधिकारियों को आवेदन देकर खतियान गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, जिले के 11 अंचलों के लगभग 40 मौजा के खतियान अंचल अभिलेखागारों से लापता हैं. मुशहरी अंचल में सबसे अधिक खतियान गायब बताए जा रहे हैं. गायब खतियानों में शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण इलाके जैसे सिकंदरपुर, सरैयागंज और माड़ीपुर भी शामिल हैं. खतियानों के गायब होने से रैयतों को अपनी जमीन से जुड़े रकिार्ड प्राप्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी सोनी कुमारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने मुशहरी की वर्षा कुमारी से प्राप्त एक आवेदन भी संलग्न किया है, जिसमें गायब खतियान का उल्लेख है. विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई करते हुए विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है