Muzaffarpur : बोचहां में पत्रकार को पिस्टल भिड़ाकर लूटा

Muzaffarpur : बोचहां में पत्रकार को पिस्टल भिड़ाकर लूटा

By ABHAY KUMAR | May 9, 2025 10:07 PM

बोचहा़ं प्रखंड के एनएच-57 पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप शुक्रवार की शाम एक हिंदी दैनिक अखबार के संवाददाता मुमताज अहमद को अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर उनका सर्विस बैग, पर्स और 23 सौ रुपये लूट लिया़ इसके बाद अपराधियों ने बाइक की चाबी दूर खेत में फेंक दिया़ मुमताज अहमद एलआइसी के सीनियर एजेंट भी है़ं उनके बैग में एलआइसी से संबंधित दर्जनों लोगों के कागजात थे़ उन्होंने घटना की सूचना बोचहां थानाप्रभारी राकेश कुमार यादव को दी है़ पुलिस के अनुसार, अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है