अंतरजिला गिरोह के चार बदमाशों पर चलेगा मुकदमा

झपहां ओवरब्रिज मामला : अंतरजिला गिरोह के चार बदमाशों पर चलेगा मुकदमा

By Prabhat Kumar | June 10, 2025 7:40 PM

:: झपहां ओवरब्रिज मामला : मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर झपहां ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किए गए अंतरजिला गिरोह के चार बदमाशों पर अब मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर पुलिस अधीक्षक ने इन चारों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. इन सभी पर अब कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा चलेगा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान छोटू कुमार (सीतामढ़ी हिंदवारा), अनिकेत कुमार (अहियापुर शेखपुर ढ़ाव), प्रभात कुमार (शिवराहा चतुर्भुज)रामस्नेही चौधरी (महमदपुर) है. जून 2022 में पुलिस गश्त के दौरान झपहां ओवरब्रिज के नीचे इन चारों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. पुलिस को देखते ही इन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने पीछा कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी कट्टा, कारतूस और करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था. इस मामले में इन चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शुरुआती पूछताछ में आरोपितों ने अवैध सामान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस की गहन छानबीन में यह बात सामने आयी कि ये सभी लूटपाट और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. इसी आधार पर मामले के अनुसंधानकर्ता ने नगर पुलिस अधीक्षक को अभियोजन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सौंपा था, जिसे अब नगर पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है